नई दिल्ली : भारत में आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्डकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं. पिछले दिनों से पाकिस्तान टीम के भारत दौरे को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अब पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इस चर्चा पर विराम लगा दिया है. इस महामुकाबले में खेलने के लिए पाकिस्तान टीम भारत आएगी यह क्लीयर हो गया है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कहा गया था कि यह अभी साफ नहीं है कि हमारी टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने भारत जाएगी और इसका निर्णय सरकार ही करेगी. लेकिन अब सबकुछ साफ हो गया है.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस नोट से यह पुष्टि हुई है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब वर्ल्डकप 2023 खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी. यह प्रेस नोट पाकिस्तान सरकार की ओर से रविवार को जारी किया गया है. इसमे लिखा है 'पाकिस्तान ने आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम भारत भेजने का फैसला किया है'. एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्वटिर हैंडल से इस प्रेस नोट को शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. यह क्रिकेट फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.