दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह - pakistan cricket team

भारत के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले महामुकाबले से 1 दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. इस खबर में जानिए किन-किन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह मिली है.

Pakistan playing XI vs India
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 बनाम भारत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 10:23 PM IST

पालेकल (श्रीलंका) : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि एशिया कप में शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाले बहु-प्रतिक्षित मैच में उसकी अंतिम एकदश में कोई बदलाव नहीं होगा. पीसीबी ने शुक्रवार को बताया कि भारत के खिलाफ भी वही टीम मैदान में उतरेगी जिसने इस टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में बुधवार को नेपाल को 238 रन से रौंदा था.

पाकिस्तान ने बाबर (151) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) की शतकीय पारियों से 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 104 रन पर समेट दिया था. भारत के खिलाफ मैच पूर्व संध्या पर बाबर से जब अंतिम एकादश के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि पीसीबी इसकी घोषणा करेगी. बाबर ने उम्मीद जतायी की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों से उन्हें तथा इमाम उल हक और फखर जमां की तिकड़ी को मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अच्छा साथ मिलेगा.

बाबर ने कहा, 'हमारा शीर्ष क्रम पिछले कुछ समय से अच्छा कर रहा है. मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छा करने की कोशिश कर रहे है उम्मीद है कि वे भारत के खिलाफ ऐसा करने में सफल होंगे'. बता दें कि शनिवार, 2 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से पालेकल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला खेला जाएगा.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग-11:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details