कोलंबो : पाकिस्तान ने कोलंबो स्थित सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में पारी और 222 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतकर श्रीलंका पर क्लीन स्वीप किया है. मैच में पाकिस्तान की टीम खेल के हर एक विभाग में श्रीलंका से इक्कीस साबित हुई और आसानी से मैच अपने नाम कर श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज की.
कैसा रहा दूसरा टेस्ट मैच का हाल
दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पहली पारी मात्र 166 रन के स्कोर पर सिमट गई. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 576 रन बनाकर घोषित की. पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने सबसे ज्यादा 201 रनों की पारी खेली वहीं आगा सलमान 132 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 411 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए फिर श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने मात्र 188 रन पर सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट को पारी और 222 रनों से अपने नाम कर श्रीलंका पर क्लीन स्वीप दर्ज की. पाकिस्तान के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर नोमान अली ने दूसरी पारी में 70 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए.