दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAK vs SL : पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, अब्दुल्ला शफीक बने प्लेयर ऑफ द मैच

पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से हराकर एक शानदार जीत हासिल की. पाकिस्तान ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर श्रीलंका पर क्लीन स्वीप दर्ज की.

Pakistan vs Sri Lanka
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

By

Published : Jul 27, 2023, 6:21 PM IST

कोलंबो : पाकिस्तान ने कोलंबो स्थित सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में पारी और 222 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतकर श्रीलंका पर क्लीन स्वीप किया है. मैच में पाकिस्तान की टीम खेल के हर एक विभाग में श्रीलंका से इक्कीस साबित हुई और आसानी से मैच अपने नाम कर श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज की.

कैसा रहा दूसरा टेस्ट मैच का हाल
दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पहली पारी मात्र 166 रन के स्कोर पर सिमट गई. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 576 रन बनाकर घोषित की. पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने सबसे ज्यादा 201 रनों की पारी खेली वहीं आगा सलमान 132 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 411 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए फिर श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने मात्र 188 रन पर सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट को पारी और 222 रनों से अपने नाम कर श्रीलंका पर क्लीन स्वीप दर्ज की. पाकिस्तान के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर नोमान अली ने दूसरी पारी में 70 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए.

अब्दुल्ला शफीक बने प्लेयर ऑफ द मैच
पाकिस्तान के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने मैच में दोहरा शतक जमाया. अपनी इस पारी में शफीक ने 19 चौके और 4 छक्के जड़े. इस शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में एक विशाल स्कोर बनाया. शफीक को इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

आगा सलमान बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी आगा सलमान को प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया है. सलमान ने दोनों टेस्ट में कुल 221 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी हासिल किए. दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने दूसरे टेस्ट में मात्र 154 गेंद में 132 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में सलमान ने 15 चौके और 1 छक्का जड़ा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details