दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मुकाबले में रौंदा, फॉर्म में लौटे बाबर

Pak vs Nz के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड इस सीरीज में 2-0 से पीछे हो गया है. पढ़ें पूरी खबर....

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 4:57 PM IST

नई दिल्ली :न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 में हरा दिया है. टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान शाहीन आफरीदी ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने शुरू से ही पाकिस्तान पर आक्रमक रवैया अपनाया. कीवी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 173 रन पर ऑल आउट हो गई.

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने तेज पारी खेलते हुए 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया. कीवी कप्तान केन विलियम्सन को पारी के बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होना पडा. उस समय विलियम्सन 15 गेंदों में 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शुरू में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. हालांकि, पाकिस्तान आखिर के ओवरों में कमबैक करने में कामयाब रही और न्यूजीलैंड को 194 रन पर रोक लिया. पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने एक ही ओवर में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. हालांकि कप्तान शाहीन आफरीदी को एक भी विकेट नहीं मिला है.

पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जवाबी हमला करते हुए 24 गेंदों में 50 रन ठोके हालांकि वह 25वीं गेंद पर आउट हो गए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की फॉर्म भी वापस लौट आई है उन्होंने भी 43 गेंदों में 66 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. पिछले मैच में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. पाकिस्तानियों और उनके फैंस के लिए उनकी फॉर्म का लौटना खुशी की बात है. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका.

पाकिस्तान की अगर टी20 में हार की बात करें तो पाकिस्तान ने पिछले 12 मुकाबलों में 10 में हार का सामना करना पड़ा है सिर्फ दो मैच में ही जीत हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें : टी20 में विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर लेकर अलग-अलग है सबा करीम और पार्थिव पटेल की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details