दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

On this day in 2010 : तेंदुलकर ने आज ही के दिन रचा था इतिहास, जानिए 24 फरवरी 2010 को क्या हुआ था

सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक बनाया है. सचिन ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. मास्टर ब्लास्टर वनडे में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं.

Sachin Tendulkar became the first batter in Men's ODI to score a double century
Sachin Tendulkar

By

Published : Feb 24, 2023, 12:05 PM IST

नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में दोहरा शतक जड़ कर इतिहास रचा था. 24 फरवरी 2010 के दिन सचिन ने नाबाद 200 रन बनाए थे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पहले कोई भी क्रिकेटर एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक नहीं जमा सका था. तेंदुलकर ने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया था. उसे एतिहासिक क्षणों में तत्कालीन भारतीय कप्तान एमएस धोनी सचिन के साथ मैदान पर थे.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) ने अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान 25 चौके और तीन छक्के लगाए और नाबाद रहे थे. भारत ने इस मुकाबले में 401/3 स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में उतरी प्रोटियाज टीम 42. 2 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई थी. भारत ने ये मुकाबला 153 रनों से जीत लिया था. स्टैंड में लगभग 30,000 दर्शक इन ऐतिहासिक क्षणों के गवाह बने. तेंदुलकर ने इससे पहले नवंबर 1999 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 186 रनों की पारी खेली थी.

इसे भी पढ़ें-Mohammed Siraj : कोहली जैसा बनना चाहता है टीम इंडिया का यह गेंदबाज, क्रिकेट रैंकिंग में नंबर 1 पर है काबिज

सचिन तेंदुलकर ने इस शतक के बाद कहा था, 'मैं इस दोहरे शतक को भारत के लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जो पिछले 20 सालों से मेरे साथ खड़े रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ( Belinda Clark ) भी वनडे में दोहरा शतक बनाने वाली पहली क्रिकेटर हैं. बेलिंडा ने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्हें 329 पारियां खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 51 शतक लगाए हैं. टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 248 नाबाद है. तेंदुलकर ने 463 वनड मैच खेले हैं. उन्होंने 452 पारियों खेली हैं और 49 शतक ठोके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details