नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में दोहरा शतक जड़ कर इतिहास रचा था. 24 फरवरी 2010 के दिन सचिन ने नाबाद 200 रन बनाए थे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पहले कोई भी क्रिकेटर एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक नहीं जमा सका था. तेंदुलकर ने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया था. उसे एतिहासिक क्षणों में तत्कालीन भारतीय कप्तान एमएस धोनी सचिन के साथ मैदान पर थे.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) ने अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान 25 चौके और तीन छक्के लगाए और नाबाद रहे थे. भारत ने इस मुकाबले में 401/3 स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में उतरी प्रोटियाज टीम 42. 2 ओवर में 248 रन पर ढेर हो गई थी. भारत ने ये मुकाबला 153 रनों से जीत लिया था. स्टैंड में लगभग 30,000 दर्शक इन ऐतिहासिक क्षणों के गवाह बने. तेंदुलकर ने इससे पहले नवंबर 1999 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 186 रनों की पारी खेली थी.