दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Men's Cricket World Cup 2023 के पहले सभी टीमों को मिलेगा 2-2 अभ्यास मैच खेलने का मौका, ये है पूरा शेड्यूल

ICC Men's Cricket World Cup 2023 - प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के बीच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम के मैदान में दोपहर 2:00 बजे से खेले जाएंगे...

official warm up fixtures before ICC Men's Cricket World Cup 2023
प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के बीच

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 12:44 PM IST

नई दिल्ली :भारत में इस साल के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने का मौका दिया जाएगा. सभी अभ्यास मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे और सभी टीमों को इन मैचों के दौरान अपने 15-खिलाड़ियों को मैदान में उतारने की अनुमति होगी.

5 अक्टूबर 2023 को शुरू होने जा रहे विश्व कप की शुरुआत से पहले सभी टीमों को एक सप्ताह तक अभ्यास मैच खेलकर यहां के माहौल में ढलने का मौका दिया जाएगा. इस दौरान 10 टीमों को 50-50 ओवरों के दो मैच खेलने का मौका मिलेगा. बताया जा रहा है कि ये अभ्यास मैच देश के तीन अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे.

प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के बीच

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के बीच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे, ताकि यहां खेलने आने वाली टीमों को विश्व कप के दौरान स्थानीय परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का पूरा मौका मिल सके.

अभ्यास मुकाबलों के पहले दिन बांग्लादेश गुवाहाटी में श्रीलंका से भिड़ेगा और दक्षिण अफ्रीका तिरुवनंतपुरम में अफगानिस्तान से और न्यूजीलैंड हैदराबाद में पाकिस्तान से भिड़ेगा. इसके साथ ही साथ भारत अगले दिन गुवाहाटी में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगा, जबकि पांच बार का विजेता ऑस्ट्रेलिया उसी दिन तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड से खेलेगा.

सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे और टीमों को मैचों के दौरान अपने 15-खिलाड़ियों वाले दल के सभी सदस्यों को मैदान में उतारने की अनुमति होगी.

विश्व कप अभ्यास कार्यक्रम:

शुक्रवार 29 सितम्बर

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

शनिवार 30 सितम्बर

भारत बनाम इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

सोमवार 2 अक्टूबर

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

मंगलवार 3 अक्टूबर

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

भारत बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

इसे भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details