पर्थ:ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉक्ली ने पांचवें एशेज टेस्ट की ओर इशारा करते हुए कहा, देश में कोरोना के कारण प्रतिबंधों के बावजूद वह चाहते हैं कि खेल तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराए जाएं.
ऑस्ट्रेलिया से ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि पर्थ टेस्ट को सिडनी स्थानांतरित किया जा सकता है. क्योंकि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में महामारी का कहर है और अन्य राज्यों की तुलना में वैक्सीन प्रोग्राम की रफ्तार धीमी है.
यह भी पढ़ें:भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बहरीन को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 5-0 से हराया
हॉक्ली ने कहा, हम चाहते हैं कि खेल कार्यक्रम के अनुसार कराया जाए. यह वैसा ही जैसा भारत सीरीज के समय हुआ और हम पर्थ स्टेडियम में मैच करवा सकें. उन्होंने कहा, नए स्टेडियम में यह पहला एशेज टेस्ट होगा. हम पर्थ में पांचवां टेस्ट खेलना पसंद करेंगे.
यह भी पढ़ें:Video: इमोशनल लम्हे...नन्हीं फैंस को माही का Special Gift
हॉक्ली ने कहा, हम पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं. अभी भी तीन महीने दूर हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे कि तय कार्यक्रम के अनुसार चीजे हो. एशेजी की शुरुआत आठ दिसंबर से गाबा में होनी है.