नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने केन विलियम्सन की फिटनेस और रिकवरी को लेकर पर बड़ा अपडेट दिया है. अपनी इंजरी से जूझ रहे केन विलियम्सन आईसीसी क्रिकेट मेंस वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए भारत का दौरा कर पाएंगे यह बड़ा सवाल बना हुआ है. इसके चलते कोच गैरी ने कहा है कि चिकित्सा सलाह के बाद ही केन के इंडिया जाने पर फैसला हो पाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन में 31 मार्च को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विलियम्सन चोटिल हो गए थे. उस समय इस मैदान में केन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के लिए मैच खेल रहे थे.
आईपीएल 2023 में चोटिल होने के बाद से लेकर अब तक न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कोई क्रिकेट नहीं खेला है. अप्रैल में उनकी सर्जरी हुई थी. इसके बाद हाल ही में उन्होंने नेट्स पर ट्रेनिंग और बल्लेबाजी शुरू की है. विलियमसन को इंग्लैंड में 8 सितंबर से शुरू होने वाली 4 मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 15-खिलाड़ियों की टीम में नामित नहीं किया गया है. लेकिन वह इंग्लैंड की यात्रा करेंगे और अपने रिहैब को जारी रखते हुए टीम के साथ प्रशिक्षण लेंगे.