दिल्लीः न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कप्तानी केन विलियमसन की जगह मिचेल सेंटनर को सौंपी गई है. जबकि अनुभवी केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी को आराम दिया गया है. तेज गेंदबाज बेन लिस्टर और हेनरी शिपले को 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. भारत में टी 20 सीरीज का पहला मैच रांची में 27 जनवरी को खेला जाएगा, दूसरा 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में है.
NZ T20 Squad For India Tour : भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, मिचेल को कप्तानी - न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान ( NZ T20 Squad For India Tour ) कर दिया है. सीरीज 27 जनवरी से खेली जाएगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने T20 के लिए 15 सदस्यीय टीम में कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को शामिल नहीं किया है.
15 सदस्यीय टीम में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी को आराम दिया है. जबकि टीम की कप्तानी मिचेल सेंटनर को सौंपी गई है. टीम में लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर बेन लिस्टर और हेनरी शिपले को टी20 सीरीज में शामिल किया गया है. इसके अलावा ओटागो वोल्ट्स के स्पिन ऑलराउंडर माइकल रिपन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. टीम सिलेक्शन पर न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के सेलेक्टर्स गैविन लार्सन ने कहा, 'लिस्टर ने सभी फॉर्मेट में अपने स्किल से प्रभावित किया है जिसके चलते उन्हें पहली बार टीम में चुना गया. बेन लिस्टर ने ऑकलैंड के लिए रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी शानदार प्रभाव डाला है. 2017 में डेब्यू करने के बाद वह टी20 और लिस्ट-ए क्रिकेट में एसेस के लीडिंग विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर. वहीं, टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद, दूसरा 21 जनवरी रायपुर और तीसरा 24 जनवरी इंदौर में खेला जाएगा.