T20 world cup 2024 में न्यूयार्क शहर करेगा भारत और पाकिस्तान मैच की मेजबानी - टी 20 वर्ल्ड कप 2024
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का जुनून दर्शको के सिर चढ़कर बोलता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टी20 विश्वकप 2024 में भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबले का आयोजन न्यूयार्क शहर में हो सकता है
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान का मैच हो और लोगों की नजरें इससे जुड़ी खबरों पर न हों. ऐसा मुमकिन नहीं है. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक टी20 विश्वकप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की मेजबानी न्यूयार्क शहर करेगा. टी-20 विश्वकप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. इस बार टी20 विश्वकप पहले विश्वकप के लिहाज से बड़ा होगा क्योंकि इस बार टी20 विश्वकप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी.
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें अमेरिका के शहर न्यूयार्क शहर से 30 मील दूर अपना पहला मुकाबला खेलेंगी. ऐसे में न्यूयार्क में रह रहे भारत और पाकिस्तान के फैंस को आईसीसी ने यह बडा तोहफा दिया है. 2024 में होने वाले विश्वकप में 20 टीमों को 5 टीमों के 4 ग्रुप में बांट दिया गया है. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेंगी.
अभी भारत और पाकिस्तान दोनो टीमों का ध्यान भारत में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप पर है. लोगों को विश्व कप 2023 मे भारत पाकिस्तान मैच के लिए काफी बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान मैच के लिए सभी टिकटें कुछ ही मिनटो में बिक गई थीं.
इससे पहले न्यूयार्क की भारतीय-अमेरिकी महिला विधायक जेनिफर राजकुमार ने न्यूयार्क शहर में आईसीसी विश्वकप के कुछ मैच आयोजित कराने का अनुरोध किया था. जेनिफर राजकुमार ने आईसीसी के अध्यक्ष को एक पत्र में कहा था कि, न्यूयॉर्क के हजारों क्रिकेट प्रशंसकों की ओर से, मैं आपसे आईसीसी विश्व कप के मेजबान के रूप में न्यूयॉर्क शहर का चयन करने का अनुरोध करने करती हूं, मैं क्रिकेट की बहुत बडी प्रशंसक हूं मैंने बचपन में भारत में अपने चचेरे भाइयों के साथ यह खेल खेला था. क्रिकेट के प्रति हमारा प्यार न्यूयॉर्क शहर में दुनिया का एक बड़ा हिस्से के लोगों की उपस्थिति होने के कारण है. हमने उन सभी देशों के लोगों का स्वागत किया है जहां क्रिकेट एक राष्ट्रीय शगल है. उन्होंने शहर की सांस्कृतिक विविधता और न्यूयार्क में दक्षिण पूर्व एशिया और अन्य देशों के समुदायों की उपस्थिति के बारे में लिखा था. जेनिफर ने कहा कि टूर्नामेंट देखना उनके लिए सपना सच होने जैसा होगा.
आईसीसी के लिए अमेरिका को दी गई 20 खेलों की सफल मेजबानी को सफल बनाना बड़ी प्राथमिकता है. 2028 ओलंपिक की मेजबानी भी लॉस एंजिल्स शहर द्वारा की जाएगी और यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को क्रिकेट जैसे बडे आयोजनों के लिए आत्मविश्वाश बढ़ाने का मौका देगा.