दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप के लिए टीमें भेजने को लेकर कई बोर्ड नर्वस होंगे: माइकल हसी

एक मीडिया हाउस ने हसी के हवाले से कहा, "मेरे हिसाब से भारत में टूनार्मेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा. हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और शायद टी20 विश्व कप में भी विदेशों से इतनी ही टीमें होंगी. मेजबान शहर अधिक होंगे. जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढेगा."

Nations will rethink to send their teams to T20 World cup says michael hussey
Nations will rethink to send their teams to T20 World cup says michael hussey

By

Published : May 21, 2021, 4:52 PM IST

सिडनी:पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने भारत से स्वदेश पहुंचने के बाद कहा कि टी20 विश्व कप को भारत में आयोजित करना मुश्किल होगा क्योंकि महामारी के इस दौर में कई क्रिकेट बोर्ड अपनी टीमों को भारत नहीं भेजना चाहेगी.

एक मीडिया हाउस ने हसी के हवाले से कहा, "मेरे हिसाब से भारत में टूनार्मेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा. हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और शायद टी20 विश्व कप में भी विदेशों से इतनी ही टीमें होंगी. मेजबान शहर अधिक होंगे. जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढेगा."

टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण हालात बहुत खराब हो गए हैं और इसी कारण आईपीएल 2021 को भी स्थगित किया जा चुका है.

हसी आईपीएल के समय भारत में ही थे और बायो बबल में रहने के बावजूद कोरोना पॉजि़टिव पाए गए थे, लेकिन अब वह स्वदेश लौट चुके हैं.

हसी ने आगे कहा, "उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी. शायद यूएई या कहीं और टूनार्मेंट कराया जा सकता है. दुनिया भर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिए अपनी टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details