दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB द्वारा रिटेन किए जाने के बाद कोहली बोले, मेरा दिल और आत्मा टीम के साथ - रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर

विराट कोहली ने वीडियो में कहा, "मेरा दिल और आत्मा आरसीबी के साथ है. टीम के साथ मेरी यात्रा जारी रहेगी. जब मुझसे संपर्क किया गया, तो मैंने कुछ और नहीं सोचा, क्योंकि टीम के साथ सालों से मेरी एक अद्भुत यात्रा रही है. फ्रेंचाइजी के साथ तीन और साल यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है."

My heart and soul with RCB: Kohli after being retained by franchise
My heart and soul with RCB: Kohli after being retained by franchise

By

Published : Dec 1, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा रिटेन किए जाने के बाद, भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मेरा दिल और आत्मा टीम के साथ है. आरसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कोहली ने एक भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि आरसीबी के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है.

उन्होंने वीडियो में कहा, "मेरा दिल और आत्मा आरसीबी के साथ है. टीम के साथ मेरी यात्रा जारी रहेगी. जब मुझसे संपर्क किया गया, तो मैंने कुछ और नहीं सोचा, क्योंकि टीम के साथ सालों से मेरी एक अद्भुत यात्रा रही है. फ्रेंचाइजी के साथ तीन और साल यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है."

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि टीम के लिए मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है और मुझे इस बात का विशेष अहसास है कि अगले सीजन में क्या होने वाला है."

ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत की दरियादिली को सराहा, बोले- धन्यवाद! @narendramodi

आरसीबी ने मेगा नीलामी से पहले अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों का खुलासा किया, जिसमें कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज शालिम हैं. शुरुआत से ही टीम के साथ रहे कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. वहीं, मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में टीम के साथ बने रहेंगे, जबकि सिराज को 7 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details