नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. 30 जनवरी 2023 की दोपहर मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर इसका एलान किया और फैन्स को शुक्रिया कहा.
मुरली विजय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, तमिलनाडु क्रिकेट संघ, कोचों और प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया. सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन और चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए आभारी हूं. मेरे सभी साथियों, कोचों, मेंटर्स और सपोर्ट स्टाफ को, आप सभी के साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, और मेरे सपने को हकीकत में बदलने में मदद करने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं.
अंतरराष्ट्रीय खेल के उतार-चढ़ाव के दौरान जिन क्रिकेट प्रशंसकों ने मेरा समर्थन किया है, वे हमेशा उन पलों को याद रखेंगे जो मैंने आप सभी के साथ बिताए हैं और आपका समर्थन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है.