नई दिल्ली : मुंबई पुलिस ने आज गुरुवार को सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि यह मुकदमा सचिन तेंदुलकर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देने के तीन दिन बाद हुआ है. सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते लिखा था कि यह वीडिया फर्जी और झूठा है. उनका इस वीडियो से कोई लेना देना नहीं है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का एक गेम का प्रचार करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें तेंदुलकर एक फर्जी गेम का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इससे कमाई की बात कर रहे हैं. हालांकि, वह वीडियो डीपफेक है उसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है. अब जाकर मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.