दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान रॉयल्स के सामने IPL2022 में पहली जीत के लिए उतरेगी मुंबई इंडियंस - एमआई बनाम आरआर मैच हाइलाइट्स

लगातार तीन मैच जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को जीत की लय कायम रखने के ध्येय से उतरेगी. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस मैच के दौरान रॉयल्स अपने आईपीएल विजेता कप्तान रहे शेन वॉर्न को श्रृद्धांजलि भी देंगे.

Rajasthan Royals to maintain winning streak against Mumbai Indians battling bad phase
राजस्थान रॉयल्स के सामने IPL2022 में पहली जीत के लिए उतरेगी मुंबई इंडियंस

By

Published : Apr 30, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Apr 30, 2022, 12:22 PM IST

नवी मुंबई : लगातार तीन मैच जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को जीत की लय कायम रखने के ध्येय से उतरेगी. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस मैच के दौरान रॉयल्स अपने आईपीएल विजेता कप्तान रहे शेन वॉर्न को श्रृद्धांजलि भी देंगे. वॉर्न का पिछले महीने थाईलैंड में निधन हो गया था. उनकी कप्तानी में रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का पहला सत्र जीता था और टीम एक जीत के साथ उन्हें याद करना चाहेगी.

रॉयल्स अंक तालिका में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे स्थान पर है और अब तक छह मैच जीते हैं. मुंबई आठों मैच हारकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में 144 रन ही बना सके रॉयल्स को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी . उसके सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और देवदत्त पडिक्कल अच्छे फॉर्म में हैं. बटलर अब तक तीन शतक बना चुके हैं. उनके बल्ले पर अंकुश लगाना मुंबई के गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. वह और पडिक्कल एक बार फिर टीम को अच्छी शुरूआत देना चाहेंगे.

कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायेर भी अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. पिछले मैच में नाबाद 56 रन बनाने वाले रियान पराग और डेरिल मिशेल के रहते रॉयल्स का मध्यक्रम भी मजबूत है. सैमसन दस मैचों में 232 रन बना चुके हैं. रॉयल्स के तेज गेंदबाज और स्पिनर जबर्दस्त फॉर्म में हैं. रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल अच्छा खेल रहे हैं और चहल सर्वाधिक 18 विकेट ले चुके हैं. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में अच्छा सहयोगी मिला है.

पढ़ें : IPL 2022 PBKS Vs LSG: लखनऊ ने पंजाब को रौंदा, PBKS की 20 रनों से शर्मनाक हार

दूसरी ओर मुंबई को सामूहिक प्रयास करने होंगे. खराब दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा और ईशान किशन को रन बनाने होंगे. पंद्रह करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदे गए ईशान आठ मैचों में 199 रन ही बना सके हैं. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने कभी-कभी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें एक ईकाई के रूप में खेलना होगा. हरफनमौला कीरोन पोलार्ड के खराब फॉर्म का खामियाजा भी मुंबई को भुगतना पड़ा है. गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई नहीं चल सका है. जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स और रिले मेरेडिथ नाकाम रहे हैं.

मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, जोस बटलर, रेसी वान डेर डुसेन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशाम, डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैकॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

समय: मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Last Updated : Apr 30, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details