मुंबई : मुंबई इंडियंस ने अंतिम बार आईपीएल 2020 में खिताब जीता था. इसके बाद अगले दो साल यानी 2021 और 2022 में वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी. इस साल टीम क्वालीफाई तो कर गई, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच पाई. 2022 में टीम सबसे आखिरी स्थान पर रही.
दरअसल, रोहित शर्मा जब से इंडियन टीम के कैप्टन बने हैं, तब से भारत कोई भी आईसीसी इंवेंट नहीं जीता है. इसको लेकर भी बार-बार सवाल उठाया जाता रहा है. इसका असर मुंबई इंडियंस पर भी दिख रहा था. मुंबई इंडियंस खिताब नहीं जीत पा रही है.
जहां तक रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात है तो टी-20 में वह बहुत अधिक रन नहीं बना पा रहे हैं. उनका रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है. ऐसा नहीं है कि आईपीएल में ही उनका रिकॉर्ड खराब रहा है, अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी टी-20 में उनका बल्ला बहुत अधिक नहीं चला है. संभवतः यही वजह होगी कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें हटाने का फैसला किया हो, और उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त कर दिया. पांड्या ने गुजरात टाइटंस को पहली बार में चैंपियन बना दिया. उसके बाद वह अपनी टीम को फाइनल तक भी ले गए. टी-20 में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. विश्व कप वाली टीम में भी वह शामिल थे, लेकिन उनकी मांसपेशी में खिंचाव आने की वजह से वह नहीं खेल सके.