नई दिल्ली :विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 143 रनों से करारी मात दे दी थी. मुंबई ने धामकेदार जीत से अपने इस WPL के पहले सीजन की शुरुआत की है. मुंबई को जीत दिलाने में टीम की स्पिन गेंदबाज सायका इशाका ने बड़ा रोल निभाया है. एक तरफ मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया तो दूसरी गेंदबाज सायका ने 4 विकेट झटककर टीम को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सायका इशाक अभी केवल 27 साल की हैं. लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.
MI Spinner Saika Ishaque : अपनी गेंदबाजी से दिल को छू गईं ये खिलाड़ी, WPL के पहले मुकाबले में विकेट झटककर चमकीं - मुंबई इंडियंस कप्तान हरमनप्रीत कौर
Saika Ishaque MI vs GG : महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत की है. मुंबई ने गुजरात को 143 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में मुंबई की इस धाकड़ गेंदबाज ने 4 विकेट अपने नाम कर सबसे दिलों को जीत लिया है.
WPL लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज करते हुए गुजरात जाइंट्स को 208 रनों का टारगेट दिया था. मुंबई ने 20 ओवर में 208 रन बना लिए थे. लेकिन गुजरात की टीम 15 ओवर में 64 बनाकर ही ढेर हो गई थी. इस मैच की पारी में मुंबई की सायका ने 3.1 ओवर में गेंदबाजी की थी. 27 साल की सायका ने इन ओवरों में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. सायका बंगाल की रहने वाली हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कालीघाट महिला क्लब से की थी. सायका ने फिर आगे अंडर-19 और अंडर-23 टूर्नामेंट भी क्रिकेट खेला है. सायका बंगाल विमेंस टीम की मेन सदस्य भी रह चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा. उन्होंने इंडिया विमेन-डी साल 2021 में और इंडिया विमेन-ए की तरफ से साल 2022 में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उस दौरान भी सायका के परफॉर्मेंस से लोग काफी प्रभावित हुए थे.