नई दिल्ली: भारत को तीन आईसीसी खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान एम. एस. धोनी अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मेंटर के तौर पर राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय टीम की घोषणा के दौरान कहा कि धोनी प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर काम करेंगे.
वहीं दूसरी ओर ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने चार साल बाद सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारतीय टीम में वापसी की है. बता दें कि मुख्य टीम में 15 सदस्य होते हैं, जबकि तीन स्टैंडबाय होते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वर्चुअल बातचीत में मीडिया से कहा, "महेंद्र सिंह धोनी आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में सलाहकार के रूप में शामिल होंगे. मुझे खुशी है कि एमएस ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और वो एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में योगदान देने के इच्छुक हैं. एमएस श्री रवि शास्त्री के साथ मिलकर काम करेंगे. साथ ही टीम इंडिया को समर्थन और दिशा प्रदान करेंगे."
धोनी ने भारत को 2007 विश्व टी20 खिताबी जीत दिलाई थी, जो इस प्रारूप में पहली विश्व चैंपियनशिप भी थी. इसके बाद उन्होंने 2011 के 50 ओवर के विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई.
उन्होंने कहा, "जब मैं दुबई में था, तब मैंने उनसे (धोनी) बात की थी. वो केवल टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के मेंटर बनने को सहमत हुए और मैंने अपने सहयोगियों के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा की. वो सभी इस पर सहमत हैं."
शाह ने आगे कहा, "मैंने कप्तान (विराट कोहली) और उप-कप्तान (रोहित शर्मा) के साथ-साथ रवि शास्त्री से भी बात की. वो सभी सहमत हैं. इसलिए हम एक निष्कर्ष पर पहुंचे."
टीम में केवल तीन तेज गेंदबाज और अनुभवी अश्विन सहित पांच स्पिनर शामिल हैं.
मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है.