सेंचुरियन:सुपरस्पोर्ट पार्क में मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमांडिंग पोजीशन में भारत को तीन विकेट दिलाने वाले मोहम्मद शमी ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का श्रेय हर उस सदस्य को जाना चाहिए, जिसने पिछले 6-7 साल में कड़ी मेहनत की है. 31 साल के खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट (5/44) लिए, जिससे भारत को दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर समेटने में मदद मिली. टेस्ट में यह उनका छठा पांच विकेट था.
शमी ने मैच के बाद मीडिया से कहा, भारतीय तेज गेंदबाजी दुर्जेय है. क्योंकि प्रत्येक सदस्य ने कड़ी मेहनत की है और अपनी कड़ी मेहनत से यह सब हासिल किया है. उन्होंने अपने लिए अपनी एक छोटी सी जगह बनाई है और हां वे वही हैं. जिन्होंने बहुत अधिक मेहनत की है, पिछले 6-7 साल में काम किया, वे यहां अपने दम पर हैं.
यह भी पढ़ें:विकेटों के पतझड़ में चमके शमी, भारत का पलड़ा भारी