नई दिल्ली :वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति भवन में आज एक कार्यक्रम में खेल की कईं महान हस्तियों को अर्जुन अवार्ड, खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. शमी आजकल अपनी फिटनेस बनाए रखने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
उनके मुताबिक अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज और जून में महत्वपूर्ण टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिटनेस सबसे जरूरी है. बता दें कि मोहम्मद शमी चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर थे. अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय स्क्वाड में भी वह नहीं हैं. मोहम्मद शमी ने पीटीआई से कहा, 'आने वाली सीरीजें बड़ी हैं. तो फोकस ऑन फिटनेस, ज्यादा फोकस करूंगा कि लगातार में फोकस करता रहूं कि मेरी फिटनेस बरकरार रहे. स्किन का मुझे उतना ज्यादा टेंशन है नहीं. क्योंकि अगर मैं, अगर फिटनेस रहेगी तो ऑटोमैटिकली आप ग्राउंड पर रहते हैं. बहुत जरूरी है कि फिटनेस पे ध्यान दें.