दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को रेड बॉल गेम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत : मोइन अली

इंग्लैंड के खिलाड़ी मोइन अली ने, इंग्लैंड के एशेज सीरीज में हार के बाद बयान दिया है. अली ने कहा, इंग्लैंड क्रिकेट को रेड बॉल पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.

Moeen Ali Statement  Moeen Ali  England cricket board  England cricket Team  red ball game  एशेज सीरीज  Ashes Series  इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड  मोइन अली  रेड-बॉल गेम
Moeen Ali Statement

By

Published : Dec 28, 2021, 4:45 PM IST

लंदन:इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली चाहते हैं कि देश के क्रिकेट बोर्ड को एशेज सीरीज की हार के बाद रेड-बॉल गेम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में 2019 विश्व कप जीता था.

मंगलवार को इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 14 रनों से जीत दर्ज करने के बाद सीरीज पर भी कब्जा कर लिया था. इंग्लैंड अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से पीछे है.

यह भी पढ़ें:एमसीजी टेस्ट में हार के बाद कई खिलाड़ियों की होगी छुट्टी : हार्मिसन

मोइन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में साल 2015 क्रिकेट विश्व कप में मिली हार ने इंग्लैंड को सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर करने पर मजबूर कर दिया था. उसी तरह का खाका रेड बॉल क्रिकेट में भी तैयार करने की जरूरत है. इंग्लैंड साल 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने में विफल रहा था. लेकिन चार साल बाद उन्होंने साल 2019 का विश्व कप जीता था.

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड की रणनीति, सोच और संयोजन सभी कुछ गलत रहा : पोंटिंग

मोइन ने मंगलवार को दूसरी पारी में 68 रनों से इंग्लैंड की हार के बाद बीटी स्पोर्ट्स को बताया, यह स्पष्ट है कि सीमित ओवरों की तरह वास्तव में रेड बॉल क्रिकेट में भी बेहतर करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details