कोलंबो:ऑलराउंडर एंजिलो मैथ्यूज और तीन निलंबित खिलाड़ी दनुश्का गुनाथिलाका, निरोशन डिकवेला और कुशल मेंडिस के नाम श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के 18 सदस्यों के राष्ट्रीय अनुबंध सूची में शामिल नहीं है.
एसएलसी ने बयान जारी कर कहा, श्रीलंका क्रिकेट 18 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करता है, जिन्होंने राष्ट्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. जो एक अगस्त 2021 से प्रभावी होंगे. नया अनुबंध पांच महीने के पीरियड का होगा और यह 31 दिसंबर 2021 को खत्म होगा.
यह भी पढ़ें:चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में ट्रेनिंग शुरू की
एसएलसी ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि मैथ्यूज को इसलिए अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में नहीं डाला गया है. क्योंकि वह फिलहाल चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. मेडिंस, विकेटकीपर डिकवेला और गुनाथीलाका को डरहम में बायो बबल प्रोटोकॉल के उल्लंघन के बाद इंग्लैंड से स्वदेश भेजा गया था.