नई दिल्ली :पाकिस्तान में एक ओर क्रिकेटर मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर पर दो बार एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप लगाया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आसिफ आफरीदी पर अनुच्छेद 2.4.10 के उल्लंघन करने पर दो साल का बैन लगाया है. आसिफ ने 35 फर्स्ट क्लास, 42 लिस्ट ए और 65 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 118, 59 और 63 विकेट झटके हैं. आसिफ अफरीदी ने कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था और वहां रावलकोट हॉक्स टीम के लिए खेलते हुए मैच फिक्सिंग की.
दो साल के लिए लगाया बैन
36 वर्षीय आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. पीसीबी (PCB) का कहना है कि आसिफ अगले दो साल तक न घरेलू क्रिकेट, न पीएसएल और न ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा, 'पीसीबी को इंटरनेशल क्रिकेटर को दो साल के लिए निलंबित करने में कोई खुशी नहीं हो रही है. हम क्रिकेट में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर सकते.