दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Match Fixing in Pakistan : पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग, जानिए किस गेंदबाज पर लगा बैन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एंटी करप्शन कोड फॉर पार्टिसेपेंट्स के उल्लंघन के चलते एक गेंदबाज पर 2 साल के लिए बैन लगा दिया है. मैच फिक्सिंग का दोषी खिलाड़ी 12 सितंबर, 2024 तक क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट नहीं खेल सकेगा.

By

Published : Feb 8, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 11:27 AM IST

Match Fixing in Pakistan cricket asif afridi banned
Match Fixing in Pakistan cricket

नई दिल्ली :पाकिस्तान में एक ओर क्रिकेटर मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर पर दो बार एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप लगाया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आसिफ आफरीदी पर अनुच्छेद 2.4.10 के उल्लंघन करने पर दो साल का बैन लगाया है. आसिफ ने 35 फर्स्ट क्लास, 42 लिस्ट ए और 65 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 118, 59 और 63 विकेट झटके हैं. आसिफ अफरीदी ने कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था और वहां रावलकोट हॉक्स टीम के लिए खेलते हुए मैच फिक्सिंग की.

दो साल के लिए लगाया बैन
36 वर्षीय आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. पीसीबी (PCB) का कहना है कि आसिफ अगले दो साल तक न घरेलू क्रिकेट, न पीएसएल और न ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा, 'पीसीबी को इंटरनेशल क्रिकेटर को दो साल के लिए निलंबित करने में कोई खुशी नहीं हो रही है. हम क्रिकेट में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर सकते.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS : इस गेंदबाज से अभी भी खौफ खाते हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ये खिलाड़ी भी फंस चुके हैं फिक्सिंग में
क्रिकेट में मैच फिक्सिंग (Match Fixing in Cricket) कोई नई बात नहीं है. दुनियाभर में ऐसे बहुत खिलाड़ी हैं जो फिक्सिंग में फंसे हैं. पाकिस्तान में भी कई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में फंस चुके हैं. सलीम मलिक, अता उर रहमान पर फिक्सिंग के दोषी पाए जाने पर आजीवन बैन लगा था. वहीं, साल 2010 में तत्कालीन कप्तान सलमान बट्ट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड में मैच फिक्सिंग की थी. लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को भी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने पर आजीवन बैन लगाया गया था.

Last Updated : Feb 8, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details