लखनऊ:28 साल बाद लखनऊ की सरजमी पर एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का जलवा दिखेगा. लखनऊ में सचिन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच 1994 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसमें सचिन तेंदुलतकर और नवजोत सिंह सिद्धू ने शतकीय पारी खेली थी. इस बार सचिन लखनऊ में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज प्रतियोगिता में रिटायर हो चुके भारतीय खिलाड़ियों के कप्तान के रूप में खेलने आ रहे हैं.
इस प्रतियोगिता के प्ले ऑफ फाइनल और लीग के कुछ मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता जून में होगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. इस प्रतियोगिता में सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडन के अलावा दुनिया के अनेक देशों के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शामिल हो चुके हैं. ये सभी क्रिकेटर एक बार फिर अपना जलवा दिखाने शहर आ रहे हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज के लिए 4 जून से लखनऊ में मैच खेले जाएंगे. इकाना स्टेडियम में कुल सात मैच खेले जाएंगे. फाइनल तीन जुलाई को होगा.
यह भी पढ़ें:क्या T20 World Cup के लिए भारतीय टीम के चयन पर आईपीएल का असर पड़ेगा