दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट आगे नहीं खेलने की इच्छा जताई - टेस्ट क्रिकेट

जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नाबाद 150 रन बनाने के एक दिन बाद ही बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने टीम के साथियों से टेस्ट क्रिकेट आगे नहीं खेलने की इच्छा जाहिर की है.

Mahmudullah  Test cricket  Sports news in Hindi  Sports news  महमूदुल्लाह  टेस्ट क्रिकेट  खेल समाचार
महमूदुल्लाह

By

Published : Jul 10, 2021, 3:58 PM IST

हरारे:जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नाबाद 150 रन बनाने के एक दिन बाद ही बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने टीम के साथियों से टेस्ट क्रिकेट आगे नहीं खेलने की इच्छा जाहिर की है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, महमूदुल्लाह के इस तरह की घोषणा से उनके टीम के साथी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट आश्चर्यचकित है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक शीर्ष रैंक के अधिकरी ने क्रिकबज से कहा, हां, महमूदुल्लाह ने बताया है कि इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट आगे नहीं खेलना चाहते. लेकिन उन्होंने आधिकारिक रूप से हमें कुछ नहीं बताया है. हम देख रहे हैं कि वह भावना में बहके कोई फैसला ले रहे हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें:हरभजन के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी, गीता ने दिया बेबी बॉय को जन्म

महमूदुल्लाह ने खुद स्वीकार्य किया था कि वह इस अवसर से खुश हैं. जबकि उन्होंने यह भी कहा था कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में मानसिक रूप से ढ़लने में दिक्कत होती है.

महमूदुल्लाह का यह कदम आश्चर्य करने वाला है, क्योंकि उन्होंने तीनों प्रारूपों में खेलने की मंजूरी दी थी. बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन अकरम खान ने हाल ही में बताया था कि सभी राष्ट्रीय अनुबंध संभावितों ने इसके लिए मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, किसी ने भी आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं कहा है.

हालांकि, एक ने मुझे बताया कि महमूदुल्लाह जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट आगे नहीं खेलना चाहते हैं और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सभी को यह बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details