नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं. जिन्होंने अपने प्रतिभा के दम ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में एक अलग उपलब्धि हासिल की हैं. एक ऐसे ही खिलाड़ी है कैप्टव कुल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी. जिन्हें उनके फैंस ने ना जाने कितने नाम दिए हैं. बतौर कप्तान और विकेट कीपर उन्होंने जितनी शोहरत पाई है,वो अपने आप में एक मिसाल हैं. संकट की परिस्थित में हमेशा उपयुक्त निर्णय लेने वाले धोनी अपने गजब के टाइमिंग और पिच के अंदर और बाहर अनुशासित रहने के लिए जाने जाते हैं.
आज महेंद्र सिंह धोनी अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक आम परिवार में जन्म लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी के सपने शुरु से आम नहीं थे. जिसकी वजह से ही आज हम उन्हें थलाइवा, माही, फिनिशर, कैप्टन कूल के नाम से जानते हैं. मध्यम वर्गीय परिवार के सपने और मां बाप के इच्छा का पालन करते हुए माही ने नौकरी की और क्रिकेट की तैयारी भी साथ में की. अलग-अलग परिस्थिति में भी अपने आप को संतुलित बनाए रखने का गुर शायद माही ने यहीं से सिखा होगा.
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय: धोनी ने 350 वनडे में 10773 रन बनाए हैं. इसके अलावा 90 टेस्ट मैच में 4876 रन बनाए हैं. वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज है. धोनी के नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने वनडे में 183 और टेस्ट में 224 रन बनाए हैं.
200 वनडे मैचों में की कप्तानी: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक 200 वनडे मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने 110 मैचों में जीत हासिल की और सिर्फ 74 में हार सामना करना पड़ा. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम के जीतने का प्रतिशत 59.52 का रहा. वनडे में कप्तानी के मामले में मौजूदा समय में कोई भी उनके आस-पास भी नहीं है.
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में 9 बार प्लेऑफ में जगह बनाई और 4 बार आईपएल की ट्रॉफी अपने नाम की.