दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Kuldeep Yadav : टीम इंडिया में वापसी करते ही छाए कुलदीप यादव, श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी - kuldeep yadav odi record in 2023

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत का तुरुप का इक्का माने जा रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में 4 विकेट हासिल कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

kuldeep yadav
कुलदीप यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 10:26 AM IST

कोलंबो : भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव घुटने की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे. लेकिन चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करते ही कुलदीप छा गए हैं. अपनी धारदार गेंदबाजी से कुलदीप मैदान पर जलवा बिखेर रहे हैं. टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में कुलदीप ने अहम भूमिका निभाई है. एशिया कप में कुलदीप 3 मैचों में अब तक 9 विकेट झटक चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए थे. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 विकेट चटकाकर अपने 150 वनडे विकेट पूरे करने वाले कुलदीप ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बने
मात्र 88 मैचों में 150 वनडे विकेट हासिल करने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर अब्दुल रज्जाक के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 108 मैचों में 150 विकेट हासिल किए थे. ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉज और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने क्रमश: 118 और 119 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, भारत के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 150 वनडे विकेट लेने के लिए 129 मैच खेले गए थे.

वनडे में 150 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने
श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेने करने वाले कुलदीप यादव वनडे में दूसरे सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप ने 88 मैचों में यह कारनामा किया. उनसे आगे सिर्फ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने मात्र 80 मैचों में 150 वनडे विकेट पूरे किए थे.

साल 2023 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन
घुटने की सर्जरी के बाद कुलदीप यादव ने 2023 में टीम इंडिया में शानदार वापसी की है. कुलदीप इस साल अब तक 14 वनडे पारियों में 15.48 की औसत से कुल 31 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.57 का रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में 25 रन देकर 5 विकेट उनका साल का सबसे अच्छा मैच प्रदर्शन रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details