कोलंबो : भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव घुटने की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे. लेकिन चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करते ही कुलदीप छा गए हैं. अपनी धारदार गेंदबाजी से कुलदीप मैदान पर जलवा बिखेर रहे हैं. टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में कुलदीप ने अहम भूमिका निभाई है. एशिया कप में कुलदीप 3 मैचों में अब तक 9 विकेट झटक चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए थे. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 विकेट चटकाकर अपने 150 वनडे विकेट पूरे करने वाले कुलदीप ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बने
मात्र 88 मैचों में 150 वनडे विकेट हासिल करने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर अब्दुल रज्जाक के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 108 मैचों में 150 विकेट हासिल किए थे. ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉज और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने क्रमश: 118 और 119 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, भारत के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 150 वनडे विकेट लेने के लिए 129 मैच खेले गए थे.