नागपुरःबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए और एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे. नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पर ही सिमट गई. भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. जबकि, आर अश्विन की फिरकी के आगे भी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके. अश्विन ने तीन विकेट चटकाए. शमी और सिराज ने भी एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला. इस सबके बावजूद मैच का सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र नागपुर टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे केएस भरत और उनकी मां की फोटो है जो अब वायरल हो रही है.
नागपुर टेस्ट से एक फोटो आई है जो दिल को छू देने वाली है. भरत को टेस्ट कैप मिलने के बाद भरत सीधे अपनी मां के पास गए और भावुक होकर उन्हें गले लगा लिया. इस दौरान उनकी मां के आंसू निकल आए. दोनों की इमोशनल होने वाली फोटो काफी वायरल हो रही है. इसके बाद भरत ने परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. वहीं, बीसीसीआई ने भी केएस भरत के 2 वीडियो ट्वीट किए हैं. बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में साफ दिख रहा है कि केएस भरत को पहले चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप सौंपी. इसके बाद वह इमोशनल हो गए. वहीं, बीसीसीआई ने भरत को टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी मिलने पर इमोशनल होने वाला वीडियो भी ट्वीट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्सल ब्वॉय केएस भरत के होटल रूम में टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी लेकर पहुंचता है. जर्सी पाकर केएस भरत काफी इमोशनल हो जाते हैं.