नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब मात्र 6 दिन शेष हैं. भारत ने आखिरी बार 2011 विश्व कप की मेजबानी की थी और वह विजेता बना था. इस बार भी भारत को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बता दें कि 1975 से लेकर अब तक कुल 12 विश्व कप का आयोजन हो चुका है. टीम इंडिया 1983 और 2011 में दो बार विश्व चैंपियन बनी है, वहीं 2003 में भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस खबर में आज हम आपको 1975 से लेकर 2019 तक के क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में बतायेंगे.
- 1975 विश्व कप - 5वां स्थान
क्रिकेट विश्व कप के पहले संस्करण का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था. विश्व कप में एस. वेंकटराघवन भारत के पहले कप्तान थे. टीम इंडिया का प्रदर्शन इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा था. भारत को 3 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली थी और भारतीय टीम इस विश्व कप में 5वें स्थान पर रही थी. इस विश्व कप की विजेता वेस्टइंडीज की टीम रही.
टीम स्क्वाड: श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन (कप्तान), सैयद आबिद अली, मोहिंदर अमरनाथ, बिशन सिंह बेदी (उपकप्तान), फारूख इंजीनियर (विकेटकीपर), अंशुमन गायकवाड़, सुनील गावस्कर, करसन घावरी, मदन लाल, ब्रिजेश पटेल, एकनाथ सोलकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, सैयद किरमानी (विकेटकीपर), पार्थसारथी शर्मा. - 1979 विश्व कप - 7वां स्थान
1979 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी एक बार फिर इंग्लैंड के हाथों में थी. खराब प्रदर्शन के बावजूद इस विश्व कप में भी टीम इंडिया की कमान एस. वेंकटराघवन के हाथों में ही सौंपी गई. भारतीय टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में 1975 से भी खराब रहा और टूर्नामेंट में वो अपने तीनों मैच हारकर बाहर हो गई. भारत को वेस्टइंडीज ने 9 विकेट और न्यूजीलैंड ने 8 विकेट हराया. भारत को इस विश्व कप में श्रीलंका जैसी कमजोर टीम ने भी धो डाला. भारत इस विश्व कप में 7वें स्थान पर रहा और वेस्टइंडीज लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बना.
टीम स्क्वाड:श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन (कप्तान), मोहिंदर अमरनाथ, बिशन सिंह बेदी, अंशुमन गायकवाड़, सुनील गावस्कर (उपकप्तान), करसन घावरी, कपिल देव, सुरिंदर खत्रा (विकेटकीपर), ब्रिजेश पटेल, दिलीप वेंगसरकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, भरत रेड्डी, यजुरविन्द्र सिंह, यशपाल शर्मा. - 1983 विश्व कप - चैंपियन
1983 में लगातार तीसरी बार इंग्लैंड में क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया गया. भारतीय टीम को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक कमजोर टीम माना जा रहा था. भारतीय टीम अभ्यास मैच में इंग्लैंड की काउंटी टीम तक से हार गई. लेकिन जैसे ही मुख्य राउंड के मुकाबले शुरू हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी फॉर्म में आ गए. भारत ने लीग राउंड में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को हराकर सभी को चौंका दिया. इसके बाद कपिल देव की कप्तानी वाली टीम इंडिया फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर पहली बार विश्व विजेता बनी.
टीम स्कवाड :- कपिल देव (कप्तान), मोहिंदर अमरनाथ (उपकप्तान), कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, सुनील गावस्कर, सैयद किरमानी (विकेटकीपर), मदन लाल, संदीप पाटिल, बलविंदर संधू, यशपाल शर्मा, रवि शास्त्री, कृष्णामाचारी श्रीकांत, सुनील वाल्सन, दिलीप वेंगसरकर - 1987 विश्व कप - सेमीफाइनल
भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से 1987 विश्व कप की मेजबानी की. पहली बार विश्व कप 60 की जगह 50 ओवरों का विश्व कप हुआ. कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया. हालांकि भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक हासिल की. फाइनल में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार विश्व चैंपियन बना.
टीम स्क्वाड :-कपिल देव (कप्तान), कृष्णमाचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर (उपकप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन, रोजर बिन्नी, सुनील गावस्कर, मनिंदर सिंह, किरण मोरे (विकेटकीपर), चंद्रकांत पंडित, मनोज प्रभाकर, चेतन शर्मा, रवि शास्त्री, नवजोत सिंह सिद्धू, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन. - 1992 विश्व कप - 7वां स्थान
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार संयुक्त रूप से 1992 विश्व कप की मेजबानी की. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम का इस विश्व कप में मिला-जुला प्रदर्शन रहा. टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से मामूली अंतर से हार गई. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पहली बार विश्व कप में खेलते हुए नजर आए. इस विश्व कप में भारत 7वें स्थान पर रहा. फाइनल में इंग्लैंड को रौंदकर इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान विश्व चैंपियन बना.
टीम स्क्वाड :- मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), सुब्रतो बनर्जी, सचिन तेंदुलकर, अजय जडेजा, विनोद कांबली, कपिल देव, रवि शास्त्री (उपकप्तान), संजय मांजरेकर, किरण मोरे (विकेटकीपर), मनोज प्रभाकर, वेंकटपति राजू, कृष्णामाचारी श्रीकांत, जवागल श्रीनाथ, प्रवीण आमरे - 1996 विश्व कप - सेमीफाइनल
1996 विश्व कप की मेजबानी भारत के हाथों में थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. भारत ने केन्या और वेस्टइंडीज को हराकर एक अच्छी शुरुआत की. भारत ने क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान को हराया, लेकिन सेमीफाइनल में भारत को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में कंगारू टीम को हराकर श्रीलंका की टीम ने पहली बार विश्व कप पर कब्जा जमाया.
टीम स्क्वाड :- मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), सचिन तेंदुलकर (उपकप्तान), विनोद कांबली, आशीष कपूर, अनिल कुंबले, संजय मांजरेकर, नयन मोंगिया (विकेटकीपर), मनोज प्रभाकर, वेंकटेश प्रसाद, नवजोत सिंह सिद्धू, जवागल श्रीनाथ, अजय जड़ेजा, सलिल अंकोला, वेंकटपति राजू. - 1999 विश्व कप - छठा स्थान
इंग्लैंड ने 1999 विश्व कप की मेजबानी की. भारतीय टीम की कमान इस विश्व कप में मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में ही थी. टीम इंडिया इस विश्व कप में छठे स्थान पर रही. भारत ने लीग मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर हराया लेकिन क्वार्टरफाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार विश्व चैंपियन बना.
टीम स्क्वाड :- मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), सौरव गांगुली, अजय जडेजा (उपकप्तान), सदगोप्पन रमेश, राहुल द्रविड़, रॉबिन सिंह, अजीत अगरकर, अनिल कुंबले, नयन मोंगिया (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद, निखिल चोपड़ा, देबासीस मोहंती, जवागल श्रीनाथ, अमय खुरासिया - 2003 विश्व कप - फाइनल
2003 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी. इस विश्व कप की मेजबानी पहली बार साउथ अफ्रीका के हाथों में थी. भारतीय टीम ने इस पूरे विश्व कप में शानदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर सभी टीम को पटखनी दी. हालांकि फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों के बड़े अंतर से हराकर उसका दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया.
टीम स्क्वाड :- सौरव गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़ (उपकप्तान/विकेटकीपर), वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, अनिल कुंबले, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर) , दिनेश मोंगिया, संजय बांगर, आशीष नेहरा, अजीत अगरकर - 2007 विश्व कप - 9वां स्थान
वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित हुआ यह विश्व कप भारत के लिए बेहद ही खराब रहा. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह जैसे सुपरस्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. टीम इंडिया इस विश्व कप में 9वें स्थान पर रही. इस शर्मानाक प्रदर्शन के बाद भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने इस्तीफा दे दिया. रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथी बार विश्व चैंपियन बनी.
टीम स्क्वाड :- राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, रॉबिन उथप्पा, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह (उपकप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इरफान पठान, अजीत अगरकर, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान, एस श्रीसंत, मुनाफ पटेल - 2011 विश्व कप - चैंपियन
भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 2011 विश्व कप का आयोजन किया गया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी. भारत ने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और सेमीफाइनल में पाकिस्तान की मजबूत टीमों को मात दी. अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विश्व कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ. स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत को विश्व कप जीताने में एक अहम भूमिका निभाई.
टीम स्क्वाड :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, विराट कोहली, यूसुफ पठान, जहीर खान, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, एस श्रीसंत, पीयूष चावला, आर अश्विन - 2015 विश्व कप - सेमीफाइनल
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गए 2015 विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को मात देकर उसका तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया. भारत की ओर से विराट कोहली, शिखर धवन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार खेल दिखाया. फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर कंगारू टीम रिकॉर्ड 5वीं बार विश्व चैंपियन बनी.
टीम स्क्वाड :-एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), विराट कोहली (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायडू (विकेटकीपर) , मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, उमेश यादव. - 2019 विश्व कप - सेमीफाइनल
2019 विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड के हाथों में थी. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से विश्व कप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई. इस मैच में धोनी का वो रनआउट आज भी क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में बसा है. यह मैच धोनी का आखिरी वनडे मैच साबित हुआ और इसके बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया. भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 5 शतक जड़े. फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड पहली बार विश्व चैंपियन बना.
टीम स्क्वाड :-विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, विजय शंकर, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी