नई दिल्ली :क्रिकेट प्रेमी वर्ल्डकप 2023 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. विश्वकप में भारत टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई से करेगी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद 15 अक्टूबर का दिन आएगा जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस दिन नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा. इसे देखने के लिए करोड़ों की संख्या में दर्शकों के पहुंचे की उम्मीद भी जताई जा रही है. जानिए वर्ल्डकप के लिए टिकट को कैस, कब और कहां बुक करें.
कैसे बुक होगा वर्ल्डकप का टिकट
वर्ल्डकप 2023 के मैचों के लिए टिकट को लेकर अभीतक कुछ क्लीयर नहीं हो पाया है. एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि विश्वकप के लिए टिकटों की बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. इसके साथ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मैचों के लिए ज्यादातर टिकटों की बिक्री ऑनलाइन ही होगी और यह टिकट ICC की ऑफीशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. वहीं, बुकमाय शो, पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर पर भी टिकट मौजूद रहेंगे. लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.