दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind Vs SA T-20 Series : केएल राहुल बने कप्तान, J-K के तेज गेंदबाद उमरान की एंट्री - केएल राहुल बने कैप्टन

अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. केएल राहुल को टीम का कैप्टन बनाया गया है. जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाद उमरान मलिक को मौका दिया गया है. आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा है. उनकी 95 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता ने सभी को आकर्षित किया है.

Ind
Ind

By

Published : May 22, 2022, 5:58 PM IST

Updated : May 22, 2022, 7:49 PM IST

नई दिल्ली :जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को उम्मीद के अनुरूप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू हो रही आगामी पांच मैचों की टी 20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चुना गया. उमरान ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये 13 मैचों में 21 विकेट झटके हैं. उनके लगातार 95 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता ने सभी को आकर्षित किया.

उमरान के अलावा पंजाब किंग्स के ‘डेथ ओवरों’ (अंतिम ओवरों) के विशेषज्ञ अर्शदीप सिंह को भी पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया. नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सफेद गेंद की श्रृंखला के लिये आराम दिया गया है, जिसमें ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे.

उमरान मलिक की टीम इंडिया में एंट्री

रोहित, कोहली और बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एक से पांच जुलाई को एजबेस्टन में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिये 15 जून को इंग्लैंड के लिये उड़ान पकड़ेंगे और चेतेश्वर पुजारा के साथ जुड़ेंगे, जिनकी ससेक्स के लिये इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद 17 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

आल राउंडर हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स की सफलतापूर्वक अगुआई करते हुए उसे प्लेऑफ में पहुंचाया. वह तेजी से कुछ ओवर गेंदबाजी करने के अलावा टीम के लिये बल्ले से भी निरंतर प्रदर्शन करते रहे.

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोना भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है : लोकेश राहुल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

सीरीज के दौरान होने वाले मैच:भारत व अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली, दूसरा 12 जून को कटक, तीसरा 14 जून को विशाखापट्टनम, चौथा 17 जून को राजकोट, पांचवां 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम का ऐलान: चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए भी टीम का ऐलान किया है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टी-20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान बाद में किया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- थॉमस कप विजेताओं से मिले PM मोदी, कहा- जज्बा लेकर हमें आगे बढ़ना है

Last Updated : May 22, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details