सेंचुरियन : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है. केएल राहुल का पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत का विकेटकीपर बनना लगभग तय है. कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज के शुरूआती मैच से पहले कहा कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज खुद यह भूमिका निभाने के लिए उत्सुक है. ईशान किशन के व्यक्तिगत कारणों से श्रृंखला से हटने और ऋषभ पंत के टीम से बाहर रहने के कारण राहुल के लिए टेस्ट टीम में एक विकेटकीपर के रूप में अपनी जगह दोबारा हासिल करने का मौका खुल गया है.
भारतीय टीम में केएल राहुल की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हर क्रिकेटर को किसी न किसी तरह के बदलाव से गुजरना पड़ता है या अपने करियर में एक अलग भूमिका निभानी पड़ती है. ऐसे कुछ ही क्रिकेटर होते हैं जो एक ही स्थिति में टिके रहते हैं और अपने करियर के दौरान उस स्थिति में वही भूमिका निभाते हैं. वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह खुद भी उस भूमिका को निभाने के लिए काफी उत्सुक हैं.