दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड को भारत से चुनौती का सामना करना पड़ेगा: ईश सोढ़ी - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

ईश सोढ़ी ने कहा, "विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तटस्थ स्थल पर खेलना अच्छा है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती है. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला है. भारतीय टीम अपनी फॉर्म में है इसलिए न्यूजीलैंड को चुनौती का सामना करना पड़ेगा."

Kiwis face challenge against India in peak form: Sodhi
Kiwis face challenge against India in peak form: Sodhi

By

Published : Jun 9, 2021, 10:11 AM IST

लंदन:न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी का कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत से चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.

सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 17 टेस्ट, 33 वनडे और 57 टी 20 मुकाबले खेले हैं.

सोढ़ी ने कहा, "विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तटस्थ स्थल पर खेलना अच्छा है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती है. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला है. भारतीय टीम अपनी फॉर्म में है इसलिए न्यूजीलैंड को चुनौती का सामना करना पड़ेगा."

उन्होंने कहा, "तथ्य तो यह है कि हमने अपने खेल के स्तर को बढ़ाया है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे. इस चैंपिनशिप के फाइनल में पहुंचना अच्छा है लेकिन किसी दिन ऑस्ट्रेलिया जाकर जीतना और बेहतर होगा. यह समय न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बेहतर युग होगा."

सोढ़ी ने टीम के कप्तान केन विलियम्सन और मौजूदा न्यूजीलैंड टीम की सराहना थी.

सोढ़ी ने कहा, "विलियम्सन काफी शांत है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें एसा लीडर मिला है। हमारे पास तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं जो उपकप्तान हैं और अपने स्तर पर बेहतरीन लीडर भी हैं."

उन्होंने कहा, "साउदी ऐसे हैं जो कहते हैं तो मैदान पर जाकर हमें यह करना है. लेकिन विलियम्सन शांत हैं और एक उदाहरण पेश करते हैं. वो मेहनत करते हैं और सामने से टीम का नेतृत्व करते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details