दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन से पहले इस महिला ने बनाया था दोहरा शतक, इशान किशन के नाम बन गए 2 रिकॉर्ड - इशान किशन के नाम बन गए 2 रिकॉर्ड

बहुत लोगों को यही जानकारी है कि सचिन एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. यह जानकारी सही नहीं है. दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर को बहुत कम लोग जानते हैं.

Key facts about Double Hundreds in ODI Cricket Ishan Kishan World Record
सचिन से पहले दोहरा शतक बेलिंडा क्लार्क

By

Published : Dec 10, 2022, 5:00 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने आज चटगांव क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही दोहरा शतक लगाया, वैसे ही वह दुनिया के उन बल्लेबाजों में शुमार हो गए, जिन्होंने एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाया है. ऐसा कारनामा करने वाले वह भारत के चौथे और दुनिया के सातवें पुरुष बल्लेबाज बने हैं. बहुत लोगों को यही जानकारी है कि सचिन एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. यह जानकारी सही नहीं है. दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर व विस्फोटक बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क हैं, जिन्होंने 1997 में महिला विश्वकप क्रिकेट के दौरान 229 रनों की पारी खेली थी. सचिन तेन्दुलकर दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर हैं.

ओपनर बल्लेबाज इशान किशन

बताया जा रहा है कि इशान किशन ने विश्व के सभी बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए सबसे तेज दोहरा शतक लगाया है. इन्होंने 131 गेंदों में 210 रनों की पारी 160.30 की स्ट्राइक रेट से खेली है, जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 शानदार छक्के शामिल हैं. इस रिकॉर्ड के साथ साथ हम आज आपको कुछ और रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जो दोहरे शतक से जुड़े हुए हैं..

1. इशान किशन एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं, इसके पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 152.60 के स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने अपना दोहरा शतक केवल 126 गेंदों पर लगा दिया था. आज इस पारी में उन्होंने 131 गेंद खेलकर 210 रन बनाए हैं.

दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

2. इशान किशन सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के बाद दोहरा शतक बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.

3. इशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने यह दोहरा शतक मात्र 24 साल की उम्र में लगाया है.

4. अब तक जो 9 दोहरे शतक लगे हैं, उनमें से 6 दोहरे शतक भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा लगाए गए हैं, जबकि तीन अन्य दोहरा शतक न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने लगाए हैं.

बेलिंडा क्लार्क

5. सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट इतिहास की पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं ,जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाया था. लेकिन इसके पहले यह उपलब्धि बेलिंडा क्लार्क ने हासिल की है. उन्होंने 1997 में यह करिश्मा कर दिखाया था. बेलिंडा क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट महिला क्रिकेट टीम की कप्तान थीं. उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ महिला विश्व कप क्रिकेट में 1997 में यह पारी खेली थी. उन्होंने 229 रन बनाए थे. बेलिंडा क्लार्क 155 गेंदों पर 229 रनों की पारी खेलकर वन डे मैचों के इतिहास में पहली क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया और यह रिकॉर्ड उनके नाम लगभग 13 सालों तक रहा. बाद में 2010 में सचिन तेंदुलकर भी इस क्लब में शामिल हो गए.

इसे भी पढ़ें..दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने इशान किशन, ठोंकी सबसे तेज डबल सेंचुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details