दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Kevin Pietersen praised PM Modi : पीएम मोदी से मिले केविन पीटरसन, ट्वीटर पर फोटो शेयर कर जमकर की तारीफ

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने गुरुवार को अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की थी. अब शुक्रवार को उन्होंने पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की है.

Kevin Pietersen and PM Modi meet
केविन पीटरसन और पीएम मोदी मुलाकात

By

Published : Mar 3, 2023, 4:09 PM IST

नई दिल्लीःरायसीना डायलॉग के लिए भारत आए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा की है. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सर आपके जन्मदिन पर चीतों की रिहाई के बारे में इतने भावुक और गर्मजोशी से बोलने का सम्मान मिला. आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई. मैं वास्तव में आपको फिर से देखने के लिए उत्सुक हूं.

पीटरसन को भारत में विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने के बाद ट्वीट किया. 'भू-राजनीतिक सम्मेलन में मंच साझा करने के लिए अगले सप्ताह भारत जाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. आमंत्रित किया जाना सम्मान की बात है. भारत की यात्रा करना हमेशा कुछ ऐसा होता है जो मुझे उत्साहित करता है'.

पीटरसन ने गुरुवार को दिल्ली में गृह मंत्री के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और सोशल मीडिया पर अपनी बैठक की एक तस्वीर भी साझा की थी. 42 वर्षीय इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने अपने प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए हिंदी में ट्वीट पोस्ट करते हुए भारत के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. पीटरसन का एक शानदार क्रिकेट करियर था, जिसमें उन्होंने 104 टेस्ट मैच, 136 वनडे और 37 टी20 मैच खेले थे. टेस्ट में क्रमश: 4440 रन, वनडे में 8181, टी20 में 1176 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल में भी 36 मैच खेले, जिसमें 1001 रन बनाए.

(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःKhelo Banaras के आयोजन को लेकर पीएम मोदी ने काशी के लाेगाें को दी बधाई, भेजा संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details