नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में मंगलवार को भारतीय मूल की स्पिन गेंदबाज और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए विश्वकप में अपनी पहली हैट्ट्रिक लगायी. यह ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप क्रिकेट के दौरान श्रीलंका के खिलाफ कारनामा कर दिखाया है. वैसे अगर देखा जाय तो यह टी20 खेल के इतिहास में 39वीं हैट्ट्रिक है, लेकिन टी20 विश्व कप के आंकड़ों की बात करें तो यह पांचवीं हैट्ट्रिक है.
कार्तिक मयप्पन ने मंगलवार को खेले गए मैच में 15वें ओवर में चौथी गेंद पर सबसे पहले भानुका राजपक्षे को डीव कवर में कैच आउट कराया था. उसके बाद पांचवीं गेंद पर कार्तिक ने असलंका को अपनी गुगली पर शिकार बनाते हुए अरविंद के हाथों कैच कराया. इसके बाद आखिरी गेंद पर दशुन शनाका को गुगली पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह से वह विश्वकप में हैट्ट्रिक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
आपको बता दें कि यह टी20 विश्वकप क्रिकेट के इतिहास में पांचवी हैट्ट्रिक है. इसके पहले 4 खिलाड़ियों ने यह कारनामा कर दिखाया है. T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 2007 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली ने हैट्ट्रिक ली थी. उसके बाद 2021 की तीन गेंदबाजों ने यह कारनामा कर दिखाया था.
सबसे पहले 16 सितंबर 2007 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में हैट्ट्रिक की बनाई थी.
उसके बाद 2011 में आयरलैंड के खिलाड़ी कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में 18 अक्टूबर 2021 को अपनी हैट्ट्रिक बनायी थी.