नई दिल्ली : आईसीसी मेन्स टेस्ट रैंकिंग की ताजा लिस्ट बुधवार 5 जुलाई को जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में बल्लेबाजी रैंकिंग में बिना खेले हुए ऋषभ पंत टॉप टेन पॉजीशन पर बरकरार है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल की है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चोटिल होने के बाद केन विलियमसन मैदान से बाहर चल रहे हैं. केन विलियमसन के 883 रेटिंग अंक हैं. बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीम स्मिथ ने 882 रेटिंग अंक के साथ कब्जा कर लिया है. लॉड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ को यह स्थान प्राप्त हुआ है.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट केवल 10 और 18 का स्कोर ही बना सके. इसके चलते वह ICC टेस्ट रैंकिंग में 5वें पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. जिससे न्यूजीलैंड के चोटिल अनुभवी खिलाड़ी केन एक स्थान ऊपर खिसक गए और स्मिथ से केवल एक रेटिंग अंक आगे शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. यह विलियमसन के लिए शीर्ष पर छठा कार्यकाल है. विलियमसन ने पहली बार नवंबर 2015 में नंबर एक स्थान हासिल किया था और आखिरी बार अगस्त 2021 में शीर्ष पर थे. स्टीव स्मिथ के 110 और 34 के 'प्लेयर ऑफ द मैच' प्रयास ने उन्हें 882 रेटिंग अंकों के साथ चार स्थान ऊपर उठाकर दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. वह आखिरी बार जून 2021 में शीर्ष पर थे.
जब उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज द्वारा फिर से आगे निकलने से पहले कुछ हफ्तों के लिए विलियमसन की जगह ली थी. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अब टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस स्थानों में से चार पर काबिज हैं. जिनमें मार्नस लाबुशेन (तीसरे), ट्रैविस हेड (चौथे) और उस्मान ख्वाजा (सातवें) स्थान पर हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट दूसरे एशेज टेस्ट में 98 और 83 के स्कोर के बाद 24 पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियर में पहली बार शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं. जबकि उनके कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट में 155 रनों की शानदार पारी के बाद 9वें पायदान ऊपर 23वें स्थान पर हैं.