दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

झूलन गोस्वामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जमकर तारीफी, रोहित शर्मा को लेकर भी बोली ये बड़ी बात

टीम इंडिया की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बात करते हुए इंग्लैंड पर मिली ऐतिहासिक टेस्ट जीत की तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने खुलकर रोहित शर्मा की कप्तानी और मुकेश और आकाश दीप के बारे में भी बात की है.

Jhulan Goswami
झूलन गोस्वामी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 10:49 AM IST

कोलकाता:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इंग्लैंड पर हरमनप्रीत कौर की टीम को मिली 347 रनों की ऐतिहासिक टेस्ट जीत पर खुशी जताई है. ये महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान पर 309 रन की जीत दर्ज की थी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ ढाई दिन में टेस्ट मैच जीतकर 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

भारतीय टीम की पूर्व स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रविवार को कोलकाता मैराथन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, सतीश सुधा, जेमिमा रोड्रिग्ज की जमकर प्रशंसा की. झूलन मानना ​​है कि यह सफलता व्यक्तिगत नहीं है बल्कि इस जीत का श्रेय टीम की एकजुटता को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि, 'दीप्ति के 9 विकेट और पचास से अधिक रन, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, नवोदित सतीश सुधा, जेमिमा रोड्रिग्ज, रेनुका सिंह के साथ हरमनप्रीत का नेतृत्व भी ड्यूरेंट क्रिकेट में टीम की सफलता है'.

रोहित शर्मा की कप्तानी पर झूलन ने बात करते हुए कहा कि, 'ऐसी बातें तब होती थीं जब विराट कोहली कप्तान थे. उस वक्त विराट को लेकर एक इमोशन था. रोहित को लेकर भी एक इमोशन है. मुझे लगता है कि रोहित को ही कप्तान बनाए रखना चाहिए. लेकिन कप्तानी करनी है या पद छोड़ना है. इस निर्णय को पूरी तरह से उस पर छोड़ दिया जाना चाहिए'.

मुकेश कुमार के बाद भारत की सीनियर टीम में आकाशदीप सिंह को मोहम्मद शमी की जगह पर शामिल किया गया है. इस पर झूलन ने कहा कि वो बंगाल के इन दोनों तेज गेंदबाजों को भारतीय टीम में नई गेंद साझा करते हुए देखना चाहती हैं. इन दोनों युवा पेसर्स की तारीफ करते हुए उन्होने कहा, 'मुकेश कुमार, आकाश दीप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनकी सफलता काबिले तारीफ है. इससे नए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. बंगाल के 4-5 क्रिकेटरों का भारतीय टीम में एक साथ खेलना वाकई एक सपना है. बंगाल के ये क्रिकेटर भविष्य में भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएगा'.

ये खबर भी पढ़ें :ईशान किशन साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, जानिए किस खिलाड़ी ने ली उनकी जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details