कोलकाता:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इंग्लैंड पर हरमनप्रीत कौर की टीम को मिली 347 रनों की ऐतिहासिक टेस्ट जीत पर खुशी जताई है. ये महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान पर 309 रन की जीत दर्ज की थी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ ढाई दिन में टेस्ट मैच जीतकर 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
भारतीय टीम की पूर्व स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रविवार को कोलकाता मैराथन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, सतीश सुधा, जेमिमा रोड्रिग्ज की जमकर प्रशंसा की. झूलन मानना है कि यह सफलता व्यक्तिगत नहीं है बल्कि इस जीत का श्रेय टीम की एकजुटता को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि, 'दीप्ति के 9 विकेट और पचास से अधिक रन, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, नवोदित सतीश सुधा, जेमिमा रोड्रिग्ज, रेनुका सिंह के साथ हरमनप्रीत का नेतृत्व भी ड्यूरेंट क्रिकेट में टीम की सफलता है'.