मुंबई: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) से मुलाकात की है. सनथ ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है और यही वजह है कि उससे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की मेजबानी भी छिन गई. जयसूर्या ने बताया है कि उन्होंने इस मुलाकात में जय शाह के साथ श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीलंका की मदद के लिए बीसीसीआई कोई बड़ा कदम उठा सकता है.
श्रीलंका में आर्थिक संकट और राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान सनथ जयसूर्या एक मुखर आवाज के तौर पर सामने आए थे. सनथ जयसूर्या ने रविवार को मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा, बीसीसीआई के सचिव जय शाह से मिलना एक सम्मान और खुशी की बात थी. जयसूर्या ने आगे कहा, इतने कम समय में हमसे मुलाकात के लिए सहमत होने पर धन्यवाद सर. हमने श्रीलंका में क्रिकेट के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.