दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिले जयसूर्या, श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

श्रीलंका में चल रही आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात की और सहायता के लिए आभार जताया.

Sanath Jayasuriya meets BCCI Secretary Jay Shah  they are discussed many important issues related to Sri Lankan cricket  Sri Lanka Economic Crisis  बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिले जयसूर्या  एशिया कप 2022  श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या
Sanath Jayasuriya

By

Published : Aug 21, 2022, 5:46 PM IST

मुंबई: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) से मुलाकात की है. सनथ ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है और यही वजह है कि उससे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की मेजबानी भी छिन गई. जयसूर्या ने बताया है कि उन्होंने इस मुलाकात में जय शाह के साथ श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीलंका की मदद के लिए बीसीसीआई कोई बड़ा कदम उठा सकता है.

श्रीलंका में आर्थिक संकट और राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान सनथ जयसूर्या एक मुखर आवाज के तौर पर सामने आए थे. सनथ जयसूर्या ने रविवार को मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा, बीसीसीआई के सचिव जय शाह से मिलना एक सम्मान और खुशी की बात थी. जयसूर्या ने आगे कहा, इतने कम समय में हमसे मुलाकात के लिए सहमत होने पर धन्यवाद सर. हमने श्रीलंका में क्रिकेट के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

जयसूर्या इन दिनों भारत दौरे पर हैं. जयसूर्या ने महात्मा गांधी के आश्रम का भी दौरा किया. 53 साल के जयसूर्या ने शनिवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें गांधी के प्रसिद्ध चरखा को घुमाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने ट्वीट किया, महान महात्मा गांधी के आश्रम में जाना सबसे विनम्र अनुभव था. उनका जीवन आज भी हमें प्रेरित करता है. भविष्य इस पर निर्भर करता है कि हम वर्तमान में क्या करते हैं. यह श्रीलंका पर पहले से कहीं अधिक लागू होता है.

यह भी पढ़ें:मुंबई की सड़कों पर स्कूटी राइड पर निकले विराट-अनुष्का, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details