दिल्ली

delhi

Cricket world cup 2023 : बूम-बूम बुमराह कर रहे घातक गेंदबाजी, भारत को लगातार दिला रहे शुरुआती विकेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 5:13 PM IST

विश्व कप 2023 में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को शुरुआती विकेट दिलाने का काम बखूबी से निभा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद आज अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी उन्होंने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. विश्व कप में बुमराह भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं. पढ़िए ये पूरी खबर..

jaspreet bumrah taking wicket last fifteen match
जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. भारतीय टीम आज अफगानिस्तान से अपना दूसरा मैच खेल रही है. भारत ने विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी. भारत ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 199 रन के स्कोर पर रोक दिया था. जिसको भारत ने आसानी से हासिल कर जीत दर्ज की थी. बुमराह ने विश्व कप में अब तक ओपनर बल्लेबाजों को बांधे रखा है और उन्हें चलने नहीं दिया है. जिससे बड़ा स्कोर बनाने में विरोधी नाकाम रहे हैं.

विश्व कप में अब तक किया है शानदार प्रदर्शन
बुमराह विश्व कप में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं. वे शुरुआती ओवरों में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट निकाल रहे हैं. बुमराह ने विश्व कप के दोनों मैचों में अब तक भारत को पहला विकेट दिलाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बुमराह ने मिचेल मार्श का विकेट हासिल कर सफलता दिलाई थी. वैसे ही बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भी इब्राहिम जादरान का विकेट हासिल किया है. बुमराह ने अब तक किफायती गेंदबाजी की है. विश्व कप के पहले मैच में बुमराह ने 3.5 की इकोनॉमी रेट से 10 ओवर में मात्र 35 रन खर्च किए थे.

एशिया कप में भी की थी घातक गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह ने कमर की चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की थी. एशिया कप 2023 में उन्हें 4 मैचों में से 3 मैचों में गेंदबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 17 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. जिसमें उन्होंने तीन मेडन ओवर भी फेंके. इस दौरान उन्होंने 4.17 की इकोनॉमी से रन दिए. जसप्रीत बुमराह पिछले 15 मैचों से लगातार विकेट हासिल कर रहे हैं और शुरुआती विकेट निकालकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं.

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs AFG 9th Match LIVE: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका, इब्राहिम जादरान को जसप्रीत बुमराह ने किया आउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details