दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईशान को आखिर क्यों हुई मानसिक थकान, क्या अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्लेइंग 11 में जगह न मिलना बनी वजह

इंडियन क्रिकेट टीम के विकेकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. अब उनके टीम से बाहर होने की वजह सामने आई है.

Ishan Kishan
ईशान किशन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 1:41 PM IST

नई दिल्ली:टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से ब्रेक मानसिक रूप से थक जाने के चलते लिया है. ईशान ने बीसीसीआई और टीम प्रबंधन से अनुरोध किया था कि वो लगातार यात्रा और बिजी शेड्यूल के चलते थक गए हैं. ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम दिया जाए.

ईशान किशन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके अनुरोध को स्वीकार किया और उन्हें टीम से रिलीज कर दिया. उनको 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर उनकी जगह पर केएस भरत को टीम में शामिल किया गया. इस बस के बीच सवाल ये उठता है अगर वास्तव में ईशान मेंटली थक गए थे तो क्यों और उन्होंने इतनी बड़ी सीरीज से खुद का नाम वापस क्यों लिया.

टीम इंडिया के लिए विकल्प की तरह हैं ईशान
भारतीय क्रिकेट टीम में जगह पाने के लिए बहुत कड़ी जंग खिलाड़ियों के बीच चलती है. टीम इंडिया में ज्यादा से ज्यादा 15 या 18 खिलाड़ी ही एक समय पर शामिल होते हैं. ईशान का नाम इन में तो अक्सर शामिल हो जाता है लेकिन उनको प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाता है. ईशान टीम इंडिया के लिए एक विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होते आए हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल नहीं हैं तो उनको पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा जाता है. इनके आते ही उनको टीम से बाहर कर दिया जाता है फिर चाहें वो दोहरा शतक लगाएं या फिर तेज तर्रार पारी खेले.

ईशान किशन

विश्व कप में हुआ ईशान के साथ धोखा
आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 से पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के चलते टीम से बाहर थे. ऐसे में ईशान किशन को उन दोनों की कमी के चलते मिडिल ऑर्डर में एक विकल्प के रूप ट्राई किया गया. ईशान ने नंबर 4 और 5 पर भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन एशिया कप 2023 से इन दोनों के टीम में वापस आते ही ईशान को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया. विश्व कप में शुभमन गिल को जब डेंगू हुआ थो ईशान से पारी की शुरुआत कराई लेकिन जब गिल वापस आए ईशान को फिर से प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया.

ईशान किशन

टेस्ट सीरीज में भी रहना पड़ता बाहर
इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को उनसे पहले प्राथमिता दी जाती. राहुल टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं. ऐसे में हो सकता था कि टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल विकेट के पीछे नजर आते और ईशान को प्लेइंग 11 से बाहर रखा जाता. साल 2022 के अंत में ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट होने के बाद ईशान को टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर एक विकल्प के तौर पर आजमाया गया. उन्होंने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी उनकी प्लेइंग 11 में जगह पक्की नहीं है. पंत जब वापसी करेंगे तो ईशान को तुंरत बाहर कर उनको विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी जाएगी.

ईशान किशन एक खिलाड़ी के तौर पर कितनी भी खेल भावना दिखाएं लेकिन अंत में तो वो एक इंसान है. टीम के साथ रहना हमेशा ट्रेवल करना लेकिन प्लेइंग 11 का हिस्सा न बन पाना उन्हें मानसिक तौर पर खलता ही होगा. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भी टीम से बाहर बैठना पड़ा था.

ये खबर भी पढ़ें :ये 4 भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मचाएंगे धमाल, देखिए इनके जबरदस्त आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details