अहमदाबाद:दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 22वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IPL2021: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला - दिल्ली कैपिटल्स
यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. दिल्ली की टीम अगर यह मैच जीतती है तो वह अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. अभी चेन्नई पहले स्थान पर है. दूसरी ओर, अगर आरसीबी यह मैच जीतता है तो वह टॉप पर दोबारा पहुंच जाएगा, जहां से चेन्नई ने दो दिन पहले उसे हटाया था.
यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. दिल्ली की टीम अगर यह मैच जीतती है तो वह अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. अभी चेन्नई पहले स्थान पर है. दूसरी ओर, अगर आरसीबी यह मैच जीतता है तो वह टॉप पर दोबारा पहुंच जाएगा, जहां से चेन्नई ने दो दिन पहले उसे हटाया था.
आईपीएल इतिहास की बात करें तो विराट कोहली की आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स की इस युवा टीम पर भारी पड़ी है. दोनों के बीच अब तक हुए 25 मुकाबलों में से आरसीबी ने 14 मुकाबले तो दिल्ली ने 10 मुकाबले जीते हैं.
हालांकि, रिकी पोटिंग के कोच बनने के बाद से दिल्ली की टीम आरसीबी पर भारी पड़ी है. 2018 से अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में से दिल्ली ने 4 और आरसीबी ने 2 मैच अपने नाम किए हैं.