नई दिल्लीःइंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने अंतिम चरण में पहुंचने के करीब है. लीग स्टेज के महज 17 मैच बाकी हैं. बावजूद इसके अब भी कई टीमें अंक तालिका के बीच में फंसी हैं. 54वें मैच (मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स) के नतीजे से पहले प्वाइंट्स टेबल में पांच टीमों के तो 10 अंक हैं. जबकि 8 अंकों के साथ दो टीम मौजूद हैं. ऐसे में प्लेऑफ के लिए मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है.
मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और बेंगलुरु का मैच खेला जा रहा. दोनों ही टीम अपने 10-10 मैच खेल चुकी है और दोनों ही टीम 5-5 मैच जीत के साथ 10-10 अंकों की बराबरी पर है. नेट रन रेट में भी दोनों टीम एक दूसरे के करीब हैं. दोनों टीमों का इसके बाद 3-3 मैच हैं. हालांकि, मुंबई के पास तीन होम मैच हैं, जबकि आरसीबी का मात्र एक होम मैच बचा है. क्योंकि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हैं. मुंबई ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े की पिच पर दो मैच जीते हैं, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. उधर आरसीबी ने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी पर तीन मैच जीते हैं, जबकि 3 में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए प्ले ऑफ की राह आरसीबी से ज्यादा आसान हो जाती है.