नई दिल्ली : IPL 2023 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल ने पूरा पासा ही पलट दिया. मधवाल ने अपनी अक्रामक गेंदबाजी से लखनऊ के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. इस मैच में उन्होंने अपने धासू प्रदर्शन से लखनऊ के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. आकाश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. इसके चलते हिट मैन रोहित शर्मा की टीम ने 81 रन से क्रुणाल पांड्या की लखनऊ को मात देकर आईपीएल से नॉकआउट कर दिया. इस मैच में आकाश मधवाल ने अपने नाम 5 उपलब्धि दर्ज की हैं.
मुंबई इंडियंस ने LSG के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन रोहित शर्मा के गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों पर भारी पड़ गए और उन्होंने क्रुणाल पांड्या की टीम को 101 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया. मुंबई के गेंदबाजों ने लखनऊ को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस मुकाबले को 81 रनों से अपने नाम कर मुंबई इंडियंस ने भी ऐतिहासिक जीत हासिल की है. अब मुंबई प्लेऑफ में रनों के इतने बड़े अंतर से जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. इस जीत का श्रेय रोहित शर्मा ने आकाश मधवाल को देते हुए खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही रोहित ने आकाश का हौसला बढ़ाया.
ये हैं आकाश मधवाल के 4 रिकॉर्ड
1. आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाकर अपने नाम पांच रिकॉर्ड बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले की बराबरी भी की है. दोनों खिलाड़ियों ने सबसे कम 5 रन देकर 5 विकेट झटके का रिकॉर्ड बनाया हैं. कुंबले और आकाश ने इंडिया के लिए कोई भी इंटनरेशनल टी20 मैच नहीं खेला है. इसके अलावा आकाश और कुंबले क्रिकेटर बनने से पहले इंजीनियर थे.
2. आकाश मधवाल ने लगातार दो मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले से पहले SRH के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए थे. आकाश से पहले दस ऐसे बॉलर्स रहे हैं, जिन्होंने बैक-टू-बैक 2 मैचों में 8-8 विकेट झटके थे. वहीं, आकाश इन 10 गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं.