नई दिल्ली : शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 की अपनी लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को इस मैच में 174 रन के स्कोर पर रोक दिया था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 151 रन पर सिमट गई और 23 रनों से मैच हार गया. भारत के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के इस सीजन में अब तक के खराब प्रदर्शन का ठिकरा कोच रिकी पोंटिग के ऊपर फोड़ा है.
रिकी पोंटिग लें दिल्ली कैपिटल्स की हार की जिम्मेदारी
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर दिल्ली कैपिटल्स की लगातार 5वीं हार पर बात करते हुए कहा है कि, 'जब जीतते हैं तो क्रेडिट कोच को दिया जाता है, इसलिए जब हारते हैं तो हार का क्रेडिट भी कोच को दिया जाना चाहिए'. उन्होंने आगे कहा कि, 'जब दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तब सभी ने रिकी पोंटिंग को ही क्रेडिट दिया था कि टीम अच्छा कर रही है. हर बार वो टॉप-4 के लिए क्वालिफाई करते हैं और फाइनल तक खिलाएं हैं.. अब अगर टीम अच्छा नहीं कर रही है तो इसका क्रेडिट भी उनको ही लेना पड़ेगा'.