बैंगलोर : इंडियंन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज होने में मात्र 4 दिन शेष है. सभी टीमों ने आईपीएल के लिए कमर कस ली है और अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने भी रविवार को पहली बार फुल स्ववाड टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अब टीम से जुड़ गए हैं. विराट हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे.
रविवार को विराट कोहली आरसीबी की टीम के साथ जुड़ गए हैं. रविवार को पहली बार चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम ने फुल स्कवाड अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस दौरान विराट कोहली शानदार लुक में नजर आए और साथी खिलाड़ियों के साथ विराट ने खूब मस्ती की. इस दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसीस के साथ-साथ जमैका के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के एबी डिवीलियर्स भी मैदान पर नजर आए.