नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच राजीव गांधी स्टेडियम हैदाबाद में आज शाम 7:30 बजे से टाटा आईपीएल 2023 का 65वां मैच खेला जायेगा. जैसे-जैसे लीग स्टेज अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच रही है, वैसे-वैसे ही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों की जद्दोजहद बढ़ती जा रही है. आईपीएल के इस सीजन को अब तक का सबसे रोमांचक सीजन बोलना गलत नहीं होगा. सिर्फ 6 लीग मैच बचे हुए हैं और मात्र एक टीम अभी प्लेऑफ में पहुंची है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वाला मैच करो या मरो जैसा है. आज हार मिली तो आरसीबी का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट जायेगा.
आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2 लीग मैच बचे हुए हैं, आज उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलना फिर अगला मैच उसे गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलना है. अगर आरसीबी अपने दोनों मैच जीत जाता है तो उसे सीधे-सीधे प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी. लेकिन अगर आज उसे हार मिलती है तो उसको फिर दूसरी टीमों की हार-जीत के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा. आपको बता दें कि आरसीबी अगर आज मैच हार जाती है तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें प्लेऑफ में पहुंच जायेंगी. आरसीबी 12 मैचों में 12 अंको के साथ अंक तालिका में अभी पांचवें स्थान पर है, आरसीबी का नेट रन रेट +0.166 है जिसका उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बहुत लाभ मिलने वाला है.