नई दिल्ली :IPL 2023 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की 5वीं जीत के बाद टीम के तीन खिलाड़ी खूब वाहवाही लूट रहे हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इन तीनों प्लेयर्स की परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर की है. रोहित के अलावा दिग्गज क्रिकेटर से लेकर फैंस को भी मुंबई टीम की इस तिकड़ी ने अपनी ओर अट्रैक्ट किया है.
मुंबई फ्रैंचाइजी की इस तिकड़ी में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फेमस सूर्यकुमार यादव और यंग स्टार ईशान किशन का नाम शामिल है. इन तीनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके मुंबई को मजबूत स्कोर बनाने में मदद दिलाई. इसके दम पर मुंबई ने पंजाब किंग्स को उसके होमग्राउंड मोहाली में 7 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से मात देने में सफल रही.
मुंबई ने इन प्लेयर्स को '3 Idiots' से किया कंपेयर
आईपीएल का 46वां मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट में '3 Idiots'फिल्म के सीन की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अभिनेता आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी अपने हाथ में लिए प्लेट में खाना लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही आमिर खान के फोटो के ऊपर 26 (10), आर माधव के तस्वीर के ऊपर 66 (31) और शरमन जोशी की फोटो पर 75 (41) लिखा हुआ है.