हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जमकर तारीफ की है. चाहर ने शुक्रवार को आईपीएल-14 के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे.
दीपक चाहर ने मैच के पहले ही ओवर से विपक्षी टीम पर हमला बोलना शुरू कर दिया था और एक के बाद अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 13 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डालें. युवा तेज गेंदबाज ने मयंक अग्रवाल (0), क्रिस गेल और दीपक हुड्डा (10) और निकोलस पूरन (0) को आउट किया.
बता दें कि, दीपक चाहर के आईपीएल करियर का ये अभी तक का सबसे उम्दा प्रदर्शन भी रहा. चाहर की गेंदबाजी इतनी घातक थी कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.