नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी व कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को आईपीएल से कुछ दिन तक के लिए छुट्टी लेने की सलाह दी है और कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो कप्तान रोहित शर्मा को फाइनल मैच के पहले तरोताजा होकर उतरना चाहिए. इसलिए बेहतर होगा कि वह आईपीएल के कुछ मैचों से छुट्टी लेकर आराम करें.
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लगातार खराब प्रदर्शन और मुंबई इंडियंस की हो रही हार से टीम पर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही रोहित शर्मा की बल्लेबाजी भी सवाल उठने लगे हैं. मंगलवार को गुजरात टाइटंस के साथ मुंबई इंडियंस के मैच में 55 रनों से हारने वाली मुंबई इंडियन्स की टीम के लिए तरह तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं. अच्छे प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के साथ-साथ रोहित शर्मा को कुछ समय के लिए आईपीएल से आराम लेने की सलाह सुनील गावस्कर ने दी. साथ ही कहा कि इससे न सिर्फ मुंबई इंडियंस को फायदा होगा, बल्कि वह खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए और बेहतर तरीके से फिट रख पाएंगे.
मंगलवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की कैच आउट हो गए रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल के मैचों में खेली गई अपने 7 पारियों में केवल 181 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 135.07 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. ज्यादातर मैचों में 20 रन से 45 रन के बीच आउट हुए हैं. इस आईपीएल सीजन में वह एकमात्र अर्धशतक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लगा पाए हैं.